सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) लिमिटेड परसिया भगवती मझौवा विकास खण्ड सलेमपुर की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक समिति प्रांगण में आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक एवं सभापति जिला सहकारी बैंक देवरिया रविन्द्र प्रताप मल्ल ने कहा कि सहकार से समृद्धि योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिला सहकारी बैंक लगातार ऋण वितरण बढ़ा रहा है। सरकार का उद्देश्य समितियों को बहुउद्देशीय बनाकर किसानों की सभी जरूरतें एक ही स्थान पर पूरी करना है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और कृषि संबंधी सुविधाओं का समय पर उपयोग करें।
प्रदेश अध्यक्ष सचिव संघ नवनाथ पाण्डेय ने समिति का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और सभी किसानों से ‘फार्मर रजिस्ट्री’ अवश्य करवाने का आग्रह किया, ताकि खाद-बीज व अन्य कृषि सुविधाएं समय से उपलब्ध हो सकें।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बब्लू ने कहा कि किसानों को बैंक शाखाओं व बी-पैक्स से जुड़कर कम ब्याज पर मिलने वाले ऋण एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।
पूर्व प्राचार्य जटाशंकर दूबे ने बताया कि समिति का प्रमुख लक्ष्य क्षेत्र के किसानों को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ और सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। उन्होंने जोर दिया कि सहकारी समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए सदस्यों की सक्रिय भागीदारी समिति की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष अजीत मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कुसुमाकर पाण्डेय, पंचम लाल, सर्वेश कुमार द्विवेदी, भुनेश्वर मिश्र, इंद्रजीत यादव, अरुण कुमार सिंह, सतीश सिंह, रविशंकर मिश्रा, अजय दूबे, विश्वनाथ पाण्डेय, मुक्तिनाथ दूबे समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
