Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकरकौर गांव में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, कीचड़ में उलटी कबाड़ ठेली; कबाड़ी...

करकौर गांव में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, कीचड़ में उलटी कबाड़ ठेली; कबाड़ी बाल-बाल बचा

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर विकासखंड के करकौर गांव में लंबे समय से सफाई न होने के कारण मुख्य गली की हालत बदतर हो गई है। शनिवार शाम करीब 4 बजे गली में भरे कीचड़ के कारण एक कबाड़ ठेली फिसलकर पलट गई। ठेली पर बैठा कबाड़ी बाल-बाल बच गया।

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ठेली को सीधा किया। ग्रामीणों का कहना है कि सफाईकर्मी की लगातार लापरवाही के कारण गांव में गंदगी और कीचड़ की समस्या बढ़ती जा रही है। मुख्य गली में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, जिसके चलते लोग खुद सफाई करने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें – झारखंड की दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम रांची से भोपाल रवाना, उमंग नेशनल ट्रॉफी में दिखेगा दम

ग्रामीण महावीर सिंह गुर्जर और बलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने सफाईकर्मी से कई बार फोन पर बात की। सफाईकर्मी ने तीन दिन में आने का आश्वासन दिया था, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी वह गांव में नहीं पहुँचा। इस मामले में सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामौतार शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। गांव के लोगों ने प्रशासन से जल्द सफाई व्यवस्था बहाल करने की मांग की है, ताकि हादसों का खतरा कम हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments