Monday, December 22, 2025
HomeNewsbeatविभागीय कार्यों की प्रगति पर फोकस, देवरिया में समिति ने की व्यापक...

विभागीय कार्यों की प्रगति पर फोकस, देवरिया में समिति ने की व्यापक समीक्षा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)विधान परिषद संसदीय अध्ययन समिति देवरिया समीक्षा बैठक में गुरुवार को जनपद स्तरीय विभागों के कार्यों, योजनाओं की प्रगति तथा जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों के निस्तारण की व्यापक समीक्षा की गई। विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति किरण पाल कश्यप ने की।

बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभापति का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इसके बाद सभी विभागाध्यक्षों के साथ विभाग-वार प्रस्तुतिकरण एवं प्रगति विवरणों की समीक्षा की गई। पुलिस, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायती राज, सिंचाई, विद्युत, कृषि, पशुपालन, बेसिक शिक्षा, पूर्ति एवं चकबंदी समेत प्रमुख विभागों द्वारा वर्ष 2022 से 2025 के बीच प्राप्त जनप्रतिनिधियों के पत्रों तथा इनके निस्तारण की स्थिति पर गहन चर्चा हुई।

सभापति किरण पाल कश्यप ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा इसकी अद्यतन जानकारी संबंधित माननीय सदस्यों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी बैठक में प्रत्येक विभाग पत्रों की कुल संख्या, निस्तारित मामलों की प्रगति और सूचना साझा किए जाने की स्थिति—सभी का विस्तृत विवरण लेकर उपस्थित हों।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समिति को विश्वास दिलाया कि सभी विभाग दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे तथा पारदर्शिता और दक्षता के साथ कार्य निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में समिति सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक संजिव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, अनु सचिव एवं समिति अधिकारी विनोद कुमार यादव, समीक्षा अधिकारी सौरभ दीक्षित, प्रतिवेदन अधिकारी राम प्रकाश पाल, अपर निजी सचिव अमितेश पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह बैठक जिले में शासन की योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments