मचा कोहराम, परिजनो का रो रो कर बुरा हाल
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार की सुबह नगर पालिका गेट के सामने नगर की मुख्य सड़क पर मुख्य चौक की तरफ से आ रही बस तथा विद्यालय से आ रहा बाइक सवार छात्र को बस ने साइड से टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार छात्र बस के पहिए के चपेट आ गया, जिसकी हालत गम्भीर हो गई। आनन फानन मे स्थानीय लोग ने तुरंत ई रिक्सा से बरहज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टर ने जांच कर मृत्यु घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर निवासी रतन सोनकर 20,पुत्र गुड्डू सोनकर की नगर पालिका गेट के सामने नगर के मुख्य सड़क पर शनिवार की सुबह 9:45 पर, चौराहे की ओर से आ रही बस और सामने से आ रहे बाइक सवार छात्र रतन सोनकर को बस ने टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार रतन बस के पहिए के चपेट आ गया, गंभीर हालत को देखते हुए, स्थानीय लोगो ने ई रिक्शा द्वारा उसे सीएचसी पहुंचाया, जहाँ डाक्टर ने प्राथमिक जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सुचना मिलते ही नगर मे कोहराम मच गया, स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचे परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया वही खबर मिलते ही केंद्र पर पास पड़ोस के लोगो की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गया। वही सुचना पाकर थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्या अपने सुरक्षा बलो के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर पंचायत नामा बनाकर, पोस्टमार्टम के लिए देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया।
रतन सोनकर 3भाइयों एवं एक बहन मे सबसे छोटा था वह पढ़ाई करता था।पिता मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। वही माँ का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
