नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों गंभीर परिचालन संकट से जूझ रही है, जिसका सीधा असर देशभर के यात्रियों पर पड़ रहा है। पिछले पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
शनिवार को भी हालात सामान्य नहीं हुए। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे तक 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर भी 6 घरेलू उड़ानें रद्द होने की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को इंडिगो का परिचालन लगभग ठप रहा और एक ही दिन में 1000 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इससे पहले 4 दिसंबर को 550 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल की गई थीं।
तीन लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित
इंडिगो संकट के कारण देशभर में यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले चार दिनों में 3 लाख से ज्यादा यात्री उड़ान रद्द होने से सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। कई यात्रियों को नई बुकिंग, वैकल्पिक उड़ान और रिफंड से जुड़ी समस्याएँ झेलनी पड़ रही हैं।
मामले की गंभीरता देखते हुए सरकार और डीजीसीए को भी रुख नरम करना पड़ा है। विमानन नियामक DGCA ने फिलहाल FDTL नियमों में अस्थायी छूट देने की घोषणा की है, ताकि उड़ानों का संचालन सामान्य हो सके और स्थिति में सुधार लाया जा सके।
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरलाइन की ताज़ा अपडेट लगातार चेक करने की सलाह दी जा रही है।
