Monday, December 22, 2025
Homeझारखंडवीडियो वायरल होने पर पुलिस चालक निलंबित, एसपी ने की सख्त कार्रवाई

वीडियो वायरल होने पर पुलिस चालक निलंबित, एसपी ने की सख्त कार्रवाई

चतरा/रांची (राष्ट्र की परम्परा)। चतरा जिले में एक पुलिस चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। निलंबित चालक की पहचान तालीम के रूप में हुई है।

यह कथित वीडियो देर रात का बताया जा रहा है, जिसमें तालीम एक महिला के घर पर मौजूद दिखाई देता है। जैसे ही महिला के परिजनों और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने चालक को मौके पर पकड़ लिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग चालक से कड़े सवाल पूछ रहे हैं और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

ये भी पढ़ें – गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के मंसूबों का रांची पुलिस ने किया खुलासा, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आया हथियारों का जखीरा

एसपी ने इसे पुलिस विभाग की छवि और अनुशासन से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए तुरंत विभागीय कार्रवाई की। आदेश जारी करते हुए चालक तालीम को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का अनुशासनहीन व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – शीतकालीन सत्र में सभापति पैनल की घोषणा, हेमंत सोरेन बने कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments