भागलपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर बीजीएम इंटर कॉलेज भागलपुर में एनसीसी की बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं महिला सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। इस दौरान छात्राओं को जागरूक करते हुए पंपलेट भी वितरित किए गए।
बालिकाओं को महिला सुरक्षा हेतु आवश्यक हेल्पलाइन नंबर 112, 181, 1076, 1090, 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही महिला सम्मान, महिला सुरक्षा और महिला स्वावलंबन से संबंधित शासन की कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और सामूहिक विवाह योजना के बारे में भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध से बचाव के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा Cybercrime.gov.nic.in वेबसाइट के बारे में विशेष रूप से बताया गया। छात्राओं को समझाया गया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, संदिग्ध कॉल से सतर्क रहें, और किसी समस्या की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर या संबंधित वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें।
एनसीसी बालिकाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत किया गया जागरूक
RELATED ARTICLES
