रांची/सोनाहातू (राष्ट्र की परम्परा)। रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र के तेंतला गांव में देर रात असामाजिक तत्वों ने खेत में रखे धान का बोझा में आग लगा दी, जिससे लगभग 200 बोझा धान पूरी तरह जलकर राख हो गया, किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
किसान राजकिशोर कोईरी, मधु कोईरी, जीवन मुखियार और परमेश्वर कोईरी आदि पीड़ित किसानों ने बताया कि खेत से धान काटकर बोझा बनाकर उसे घर ले जाने के लिए रखा था, लेकिन देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने धान के बोझा में आग लगा दी। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से जल्द-से-जल्द कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
