आस्था के शैलाब से भरा रहा मंदिर परिसर
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गढ़िया रंगीन ग्राम रामपुर स्थित सेमर बाबा मंदिर में मंगलवार को लगे एक दिवसीय मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आसपास के गांवों से आयें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हुए मन्नतें मांगते नजर आए।
मंदिर परिसर के बाहर लगी दुकानों पर खूब रौनक रही। खिलौने, चूड़ियां, प्रसाद, श्रृंगार सामग्री और घरेलू सामान की दुकानों पर लोगों की लगातार भीड़ बनी रही, जबकि बच्चे झूलों और खिलौनों की तरफ आकर्षित दिखे।
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। पूरे मेले क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई और लगातार गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
पूरे दिन शांतिपू्र्ण वातावरण में मेले की चहल-पहल बनी रही। शाम को श्रद्धालुओं के लौटने के साथ ही मेला संपन्न हुआ, जिससे ग्रामीणों में आस्था व संतोष और खुशी का माहौल दिखा।
