Monday, December 22, 2025
HomeNewsbeatकिसानों को बड़ी राहत: आनंदनगर–फरेंदा रैक पॉइंट पर 1228 एमटी यूरिया रैक...

किसानों को बड़ी राहत: आनंदनगर–फरेंदा रैक पॉइंट पर 1228 एमटी यूरिया रैक उपलब्धपरिवहन लागत कम होगी, समय पर मिलेगी खाद

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के किसानों के लिए बुधवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया। लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए आनंदनगर–फरेंदा रैक पॉइंट पर एचयूआरएल की यूरिया की 1228 मीट्रिक टन क्षमता वाली रैक उपलब्ध करा दी गई है। यह व्यवस्था जिला प्रशासन के निरंतर प्रयासों और शासन से लगातार संवाद के परिणाम स्वरूप संभव हुई है। किसानों और उर्वरक विक्रेताओं की यह प्रमुख मांग रही थी कि यूरिया रैक सीधे आनंदनगर रैक पॉइंट पर उपलब्ध हो, ताकि उन्हें गोरखपुर पर निर्भर न रहना पड़े। गोरखपुर से रैक आने पर परिवहन लागत बढ़ जाती थी, जिससे किसानों को यूरिया महंगे दर पर प्राप्त होती थी। साथ ही समय से खाद न मिलने के कारण कृषि कार्य प्रभावित होता था।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शासन स्तर पर लगातार संवाद कायम रखा और जनपद की वास्तविक आवश्यकताओं को तथ्यपूर्ण रूप से प्रस्तुत किया। कृषि मंत्री के समक्ष भी उन्होंने इस विषय को प्रमुखता से रखा, जिसके बाद शासन ने इस मांग को स्वीकार करते हुए सीधे आनंदनगर रैक पॉइंट पर खाद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। प्राप्त 1228 एमटी यूरिया में से 491 एमटी सहकारी समितियों को आवंटित की जाएगी, जबकि शेष यूरिया निजी उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से किसानों तक पहुंचेगी। इससे जनपद में खाद की व्यापक एवं सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि रैक सीधे आनंदनगर पहुंचने से परिवहन लागत में कमी आएगी, ओवररेटिंग पर प्रभावी रोक लगेगी और खाद के भंडारण व आपूर्ति प्रबंधन में पारदर्शिता बढ़ेगी। पूर्व में गोरखपुर रैक पर अन्य जनपदों में भी खाद आवंटित कर दी जाती थी, जिससे महराजगंज को कमी का सामना करना पड़ता था। अब किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार खाद स्थानीय स्तर पर ही समय से मिल सकेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments