एडीजी द्वारा कराए गए वोटिंग में जिले के 5 अच्छे और 5 खराब थानों की लिस्ट हुई जारी
जोन के बेहतर 33 थानेदारों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) एडीजी जोन अखिल कुमार द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली, जनता के प्रति व्यवहार, व जनसमस्याओं के निस्तारण के संबंध में प्रत्येक महीने पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम के जरिए वोटिंग कराया जाता है।आम लोग इसमें अपने वोट देकर बताते हैं कि किस थाने की पुलिस का काम बेहतर है और किसका खराब, इसी के आधार पर लगातार 3 महीने से खराब और बेहतर काम करने वाले थानेदारों की लिस्ट बनाई जा रही थी। एडीजी जोन ने जिले के पांच अच्छे थानेदारों और पांच खराब थानेदारों की लिस्ट जारी कर दी है।अच्छे थानेदारों को प्रोत्साहन और शाबाशी मिलेगी तो वही खराब थानेदारों की थानेदार पर अब खतरा मंडराने लगा है।एडीजी ने साफ कह दिया है कि खराब परफॉर्मेंस करने वाले थानेदारों को अपनी कुर्सी छोड़नी होगी।
एडीजी जोन की माने तो बहुत जल्द जिले में बहुत से थाने के थानेदार बदले जाने की संभावना बन चुकी है। खराब थानेदारों की ऊपर एडीजी का चाबुक चलने की खबर मिलते ही जोन के हर जिले के थानेदार भी अब ऑनलाइन वोटिंग में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त