संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला कारागार में बंदियों के बीच एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कारागार अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को एचआईवी/एड्स की रोकथाम, उपचार तथा देखभाल के संबंध में सही और प्रभावी जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी रोहित पाण्डेय, कारापाल राकेश कुमार वर्मा, उपकारापाल हरिकेश गोड़, चीफ फार्मासिस्ट बी.पी. शर्मा और फार्मासिस्ट धनश्याम श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बंदियों को एचआईवी/एड्स से जुड़े तथ्यों, संक्रमण के कारणों और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
साथ ही बीमारी को लेकर समाज में प्रचलित गलत धारणाओं और भ्रांतियों को दूर करने पर भी जोर दिया गया, ताकि एड्स प्रभावित लोगों के प्रति किसी प्रकार का भेदभाव न हो। कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों में जागरूकता बढ़ाकर उन्हें स्वयं तथा अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखने के प्रति संवेदनशील बनाना था।
विश्व एड्स दिवस पर जिला कारागार में चला जागरूकता अभियान
RELATED ARTICLES
