सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सिवानकला गांव में रविवार को पूर्व प्रधान डॉ. अजीजुद्दीन की 11वीं पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न दलों के नेताओं ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन उनके अनुज एवं क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया।
सभा में सलेमपुर सांसद रामाशंकर राजभर मुख्य अतिथि रहे, जबकि जिलाध्यक्ष संग्राम यादव और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद राजभर ने कहा कि डॉ. अजीजुद्दीन का जीवन राजनीति से ऊपर मानवीय मूल्यों से प्रेरित था और वे गांव की एकता व विकास के लिए समर्पित रहे। जिलाध्यक्ष संग्राम यादव व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने उन्हें गरीबों का मसीहा बताते हुए उनके सामाजिक योगदान को याद किया। विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी ने भावुक होकर कहा कि बड़े भाई ने उन्हें कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। उनके आदर्श ही सबसे बड़ी धरोहर हैं और उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में प्रधान तारिक अजीज गोलू व राजिक रिजवी ने अतिथियों का स्वागत किया। सभा के दौरान दर्जनों गरीबों व असहायों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में भाजपा नेता भोला सिंह, सुरेश सिंह, कांग्रेस नेता मदन यादव, यशपाल सिंह, संतोष गर्ग सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता ललन राम कन्नौजिया ने की और अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गई।
