Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर–अयोध्या शिक्षक निर्वाचन हेतु भाजपा की जनपदीय बैठक सम्पन्न

गोरखपुर–अयोध्या शिक्षक निर्वाचन हेतु भाजपा की जनपदीय बैठक सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर–अयोध्या शिक्षक निर्वाचन की तैयारी के लिए भाजपा की जनपद स्तरीय बैठक संत कबीर नगर में आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े शिक्षक प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने व्यापक रूप से भाग लिया।
बैठक के मुख्य अतिथि रमेश सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक, शिक्षक प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र एवं क्षेत्रीय सह संयोजक—गोरखपुर–अयोध्या शिक्षक निर्वाचन, गोरखपुर क्षेत्र ने आगामी शिक्षक निर्वाचन की रणनीति, मतदाता जागरूकता और संगठन की जिम्मेदारियों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक निर्वाचन लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का महत्वपूर्ण आधार है, जिसमें शिक्षक मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
जिला संयोजक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने जनपद में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे तैयारी अभियानों, मतदाता संपर्क कार्यक्रमों तथा बूथवार संगठन मजबूती की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में शिक्षक मतदाताओं तक पहुँचने के लिए विशेष अभियान संचालित किए जा रहे हैं।
ब्लॉक संयोजक गौरव निषाद ने ब्लॉक स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं और शिक्षक मतदाता संपर्क अभियान की रूपरेखा साझा करते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक तक पहुंचकर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से बूथवार टीमों को और सक्रिय करने का आग्रह किया।
बैठक में उपस्थित शिक्षकों और कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन संबंधी रणनीतियों पर चर्चा की और एकमत होकर अधिकाधिक शिक्षक मतदाताओं तक पहुंच सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक हैप्पी राय, नरेंद्र पांडेय, ठाकुर प्रसाद पांडेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments