Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमोहन सेतु जल्द पूरा नहीं हुआ तो पद यात्रा कर सरकार को...

मोहन सेतु जल्द पूरा नहीं हुआ तो पद यात्रा कर सरकार को जगाने का कार्य करेगी कांग्रेस -रविप्रताप सिंह

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l तहसील स्थित मोहन- सेतु के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के सम्बन्ध में अखिल भारतीय काग्रेस के तत्वाधान में धरना-प्रदर्शन।
बताते चले कि आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थानीय कांग्रेस जन बुधवार को दिन में 10 बजे से मोहन सेतु सम्पर्क मार्ग के तिराहे पर,कांग्रेस प्रवक्ता रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में अधूरे मोहन-सेत’ के निर्माण को पूरा कराने के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा गया। ज्ञापन प्रेसित करते हुए रविप्रताप सिंह ने कहाँ कि
कांग्रेस कमेटी विधान सभा बरहज मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ से मांग करती है कि एक दशक से अधूरे पड़े ‘मोहन सेतु का तत्काल निर्माण कार्य प्रारम्भ कर जल्द से जल्द पूरा किया जाय ताकि दो से अधिक जनपद वासियो का आवागमन सुचारु रूप हो सके।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त मांग पूरी न होने पर हम कांग्रेस जन जनहित में धरना-प्रदर्शन, जन सभा एवं पद यात्रा करने के लिए बाध्य होगे,जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होंगी। उन्होंने कहा कि मोहन सेतु आज वर्षो से उपेक्षा का शिकार है, अगर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो बरहज विधानसभा क्षेत्र कि जनता के साथ पद यात्रा कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जगाने का कार्य करेगा कांग्रेस। पार्टी प्रवक्ता रविप्रताप सिंह ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओ संग तहसील पहुँच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा। इस दौरान जितेंद्र जायसवाल, भोला तिवारी, राधारमण पाण्डेय, रविप्रकाश तिवारी, डॉ शैलेन्द्र जायसवाल, मुकेश सिंह, कैलाश शर्मा(शिव सेना )शिवकुमार सिंह, वृजेश सिंह, जियाउद्दीन अंसारी, नागेंद्र शुक्ल, विजय शंकर मिश्र, सूर्य प्रताप सिंह, राजेश प्रसाद, अखिलेश सिंह, दुर्गेश कुमार अखिलानन्द तिवारी, राजेंद्र तिवारी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments