Wednesday, November 26, 2025
HomeNewsbeatसंविधान दिवस पर जिला गंगा समिति, मऊ द्वारा भव्य कार्यक्रम का हुआ...

संविधान दिवस पर जिला गंगा समिति, मऊ द्वारा भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )संविधान दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति, मऊ द्वारा आलिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, आईटीआई तथा एस. के. डी पब्लिक स्कूल, रेवरीडीह में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया गया। इस कार्यक्रम में 3,000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे डॉ. हेमंत कुमार यादव ने कहा कि भारत आज एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य है क्योंकि हमारे पास एक सशक्त और समावेशी संविधान है। संविधान ही वह आधार है जो प्रत्येक नागरिक को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के साथ-साथ विचार, अभिव्यक्ति, आस्था और उपासना की स्वतंत्रता प्रदान करता है।
डॉ. यादव ने कहा कि आज भारतीय वैज्ञानिक विश्व मंच पर अपना परचम लहरा रहे हैं, किसानों के बेटों से लेकर सामान्य परिवारों के युवाओं तक हर नागरिक को अपनी प्रतिभा और क्षमता के बल पर आगे बढ़ने का अवसर संविधान ही प्रदान करता है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, जिला कलेक्टर जैसे उच्च पदों पर पहुंचने की प्रेरणा और अधिकार हमारे संविधान की देन है। शिक्षा, रोजगार और अपने जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार भी इसी संविधान की उपज है।
उन्होंने यह भी कहा कि कठिन समय में हम सभी बंधुत्व, एकता और सौहार्द के सूत्र में बंध जाते हैं, क्योंकि संविधान हमें एकजुट रहने का मार्ग दिखाता है। संविधान हमें देश के आंतरिक मुद्दों पर निर्णय लेने की शक्ति देता है और हमें सजग, सक्षम एवं संस्कारित नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में मरियम, योगेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, शाहिद सहित कई शिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments