मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज नगर में पदयात्रा का आयोजन किया गया, यह यात्रा मिर्ज़ादीपुरा चौक से डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, श्री दयानन्द विद्या मंदिर संस्कृत महाविद्यालय, सदर चौक, मुस्लिम इंटर कॉलेज, रेलवे फाटक, डाक बंगला मऊ, सोनी धापा इंटर कॉलेज, डी.सी.एस.के. पी.जी. कॉलेज, एवं आज़मगढ़ मोड़ से होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा गाजीपुर तिराहा पर संपन्न हुई , यात्रा का नेतृत्व मुख्य अतिथि गिरीश चंद यादव , प्रभारी मंत्री ने किया , संचालन व्यवस्था जिले के उपाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने किया, यात्रा समापन के उपरांत गाजीपुर तिराहा स्थित सरदार पटेल जी की प्रतिमा के समक्ष प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सरदार पटेल के आजादी के योगदान , आजादी के बाद कई रियासतें जो भारत में नहीं मिलना चाहती थीं सरदार पटेल की सूझ बूझ एवं कूटनीति से वे सब कैसे भारत का हिस्सा बने इसके बारे में विस्तारपूर्वक उपस्थित लोगों को बताया गया एवं युवाओ से अपील की कि सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चलने का काम करें एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे के साथ अपने संबोधन को समाप्त किया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामश्रय मौर्य जिलाध्यक भाजपा, जिला मंत्री राघवेंद्र राय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, सचिंद्र सिंह, प्रतीक जायसवाल, यशपाल सिंह, आकाश मल्ल, अर्पित उपाध्याय , मीडिया प्रभारी फैसल अब्बासी , दीपू चौरसिया आदि उपस्थित रहेl
सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर मऊ में निकली पदयात्रा
RELATED ARTICLES
