बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार बौद्ध अरविंद सिंह पटेल के द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायतित एवं थारू जनजाति महिला विकास समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम आबर गौरा रोड जनपद बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संवासीकक्ष , भोजनालय, पुस्तकालय , मनोरंजनकक्ष , पूजाघर , रसोईघर , शौचालय , स्नानागार , तथा भंडारगृह व भण्डार में रखें सामग्री की गुणवत्ता देखी। आश्रम में निवासरत वृद्धजनों से एक-एक करके दी जा रही सुविधाओं के बारे में नाश्ता भोजन दवा पेंशन सम्बंधी जानकारी प्राप्त किया गया तथा अभिलेखों का अवलोकन करते हुए साफ सफाई व्यवस्था से संतुष्ट रहें। इस मौके पर एम0पी0सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी बलरामपुर रमेश कुमार यादव प्रबंधक वृद्धाश्रम व समस्त कर्मचारी तथा वृद्धजन उपस्थित रहें।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती