Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएसआईआर में लापरवाही पर सहायक अध्यापक व अनुदेशक का वेतन बाधित

एसआईआर में लापरवाही पर सहायक अध्यापक व अनुदेशक का वेतन बाधित

दोनों कार्मिकों से तलब किया गया स्पष्टीकरण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग की शीर्ष प्राथमिकता पर प्रकियाधीन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के पर्यवेक्षण हेतु सहा.निर्वा.रजि.अधि. द्वारा किये गये क्षेत्र भ्रमण के दौरान चित्तौरा अन्तर्गत 325- प्रा.वि. मोहम्मद नगर काज़ीजोत के (क.न.-2) के लिए तैनात बी.एल.ओ. सहायक अध्यापक रूमाना कुद्दूस तथा 330- प्रा.वि. झिंगहा अतिरिक्त के (क.न.-1) के लिए तैनात बी.एल.ओ. शिक्षा अनुदेशक संतोष कुमार क्षेत्र में अनुपस्थित पाये जाने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मटेरा द्वारा सम्बन्धित कार्मिकों के विरूद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गइ थी।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मटेरा की संस्तुति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह द्वारा सहायक अध्यापक रूमाना कुद्दूस का वेतन तथा अनुदेशक संतोष कुमार का मानदेय तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक बाधित करते हुए अनुपस्थिति के सम्बन्ध में बीईओ चित्तौरा के माध्यम से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। बीएसए द्वारा सम्बन्धित को सचेत किया गया है कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु सौपे गये दायित्वों का समय से निर्वहन करते हुए पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments