गिरफ्तारी की तैयारी तेज
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। चर्चित लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। अदालत ने उन्हें पुलिस के सामने पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह बार-बार बीमारी का हवाला देकर पेश नहीं हुईं और न ही अपना बयान दर्ज कराया।
इसी बीच हजरतगंज पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि टीम लगातार नेहा के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले में पुलिस की कार्रवाई और तेज कर दी गई है।
