संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एसआईआर को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद से अखिलेश यादव पूरी तरह हताश और निराश दिखाई दे रहे हैं, और अब “झूठ बोलने का टीका लगा लिया है”।
मंत्री श्री राजभर ने दावा किया कि एसआईआर के लिए हर गांव में बीएलओ तैनात किए गए हैं और सरकार सभी नागरिकों से समय पर वेरिफिकेशन कराने की अपील कर रही है।
साल 2027 में सपा के पीडीए के सहारे सत्ता में आने के दावे पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि यह पीडीए नहीं, बल्कि ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ है।
कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि विपक्ष के पास 2047 तक सत्ता में आने की कोई संभावना नहीं है, इसलिए नेताओं को धैर्य रखते हुए अपनी विपक्षी भूमिका निभानी चाहिए।
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर जिले में एक पार्टी कार्यकर्ता के परिवारजन की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे।
