मतदाता पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण, युवाओं–महिलाओं से भरवाएं गए आवश्यक फार्म
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी नगर के वार्ड संख्या 15 चिउरहाँ स्थित बूथ संख्या 179 पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुनरीक्षण प्रक्रिया का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और अधिकारियों से अभियान की प्रगति की विस्तृत जानकारी हासिल की।
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने, पते में परिवर्तन तथा सुधारात्मक फार्मों की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का पारदर्शी, अद्यतन और त्रुटिरहित होना अत्यंत आवश्यक है, तथा प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में जुड़ना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
केंद्रीय मंत्री ने बूथ परिसर में उपस्थित युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों से आवश्यक फ़ॉर्म भरवाए और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को अपनी पात्रता के अनुसार तुरंत नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपील की कि परिवार के सभी पात्र सदस्यों का नाम सूची में अवश्य जोड़ें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत सुधार कराएं। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि घर–घर सत्यापन कार्य जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाए,किसी भी पात्र नागरिक का नाम सूची से न छूटे,सभी सुधारात्मक कार्य समयबद्ध तरीके से किए जाएँ,बूथ पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की निरंतर समीक्षा कर उन्हें बेहतर बनाया जाए।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, अमरनाथ पटेल, बबलू यादव, राजीव द्विवेदी, कृष्ण गोपाल जयसवाल, सतीश सिंह, रमेश वर्मा, दीपक, ऋषिकेश पटेल, राणा पटेल, पप्पू पटेल, आकाश श्रीवास्तव, अबरार अहमद, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिक मौजूद रहें।
