संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार को विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र 314-धनघटा के अंतर्गत नाथनगर, हैंसर और पौली विकासखंडों में एसआईआर से जुड़ी फीडिंग तथा अन्य कार्यों का स्थलीय जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी और संबंधित खंड विकास अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बीएलओ की गतिविधियों की निकट से निगरानी करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ घर-घर जाकर आवश्यक प्रपत्र भरवाकर समयबद्ध ढंग से जमा कराएं।
जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि एसआईआर कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का किया सघन निरीक्षण
RELATED ARTICLES
