शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के हजरतपुर रोड पर शुक्रवार की देर शाम लगभग दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गांव रामपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दंपति और उनका मासूम बच्चा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में लगभग 4–5 महीने के मासूम बच्चे का पैर कट गया, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं बच्चे की मां बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर ही तड़पती रह गई।
घटना के समय पीड़ित शिवकुमार, निवासी सियुरा थाना कटरा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हजरतपुर की ओर जा रहे थे। अचानक पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को उठाकर अस्पताल के लिए रवाना किया, जहां बच्चे को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है। मौके पर हुई इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
ट्रैक्टर व बाइक मे जोरदार टक्कर से मासूम का पैर कटा मां गंभीर
RELATED ARTICLES
