गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम दीपक मीणा के नेतृत्व में सदर तहसील में स्थापित मतदाता हेल्प डेस्क पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है। मतदाता सूची के शुद्धिकरण और एसआईआर फॉर्मों को सही तरीके से भरवाने के उद्देश्य से हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारी अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं।
हेल्प डेस्क पर उपस्थित कर्मचारी 322 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा बताई गई सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका समाधान कराने में लगे हैं। फील्ड से लेकर दस्तावेज़ी त्रुटि तक, हर प्रकार की शिकायत को कर्मचारी तुरंत सुपरवाइजर एवं एईआरओ को अवगत कराते हैं, ताकि मतदाताओं की समस्या का तत्काल निस्तारण किया जा सके।
मतदाता सुधार प्रक्रिया को सुचारू बनाने और एसआईआर फॉर्मों को सही-सटीक तरीके से भरवाने के लिए यह तेज़ कार्यप्रवाह बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। फॉर्मों में नाम सुधार, पता परिवर्तन, नई प्रविष्टि, मृतक मतदाताओं की प्रविष्टि हटाने और डुप्लीकेट नाम जैसी समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पूरी प्रक्रिया की निगरानी रजिस्टार कानूनगो एवं 322 विधानसभा चुनाव कार्य के प्रभारी राजू सिंह द्वारा की जा रही है। वे हेल्प डेस्क के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी मतदाता की समस्या लंबित न रहे और सभी सुधार समय पर पूरे हों।
अधिकारियों का कहना है कि मतदाता सूची का सही अद्यतन आगामी चुनावों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि हर मतदाता को सटीक जानकारी और सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि एसआईआर फॉर्म पूरी सावधानी और पारदर्शिता से भरे जा सकें।
हेल्प डेस्क के कामकाज से मतदाताओं को बड़ी राहत मिली है और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान होने से प्रक्रिया में तेजी आई है।
