प्रशासन की कार्रवाई कई बार, पर हालात जस के तस
स्थायी मंडी न होने से व्यापारी खुद को बेबस बता रहे
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर में एक बार फिर सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों की मौजूदगी बढ़ने लगी है, जबकि पुलिस और प्रशासन अब तक आधा दर्जन से अधिक बार कार्रवाई कर चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थाई सब्जी मंडी न होने के कारण व्यापारी सड़कों का सहारा लेने को मजबूर हैं, जिसका सीधे असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है।
शनिवार की सुबह गांधी चौक से लेकर स्टेशन रोड तक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। भीड़ ऐसे बढ़ी कि राहगीरों को निकलने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। करीब बीस दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो ने पूरे प्रदेश का ध्यान खींचा था, जिसमें जाम के चलते एक युवक अपनी बीमार बहन को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचने को विवश दिख रहा था। इसके बाद अधिकारियों ने तेजी दिखाते हुए लगातार कई चरणों में अभियान चलाया, लेकिन हालात ज्यादा नहीं बदले।
व्यवसायियों का कहना है कि कोविड काल में सीमित समय में खरीदारी की व्यवस्था लागू होने के बाद से सड़क पर दुकानें लगाने की आदत बन गई। तब से लेकर अब तक यह व्यवस्था औपचारिक रूप से समाप्त नहीं हो पाई।
कोतवाली प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि संबंधित दुकानदारों को थाने बुलाकर कड़ी चेतावनी दी गई है और फुटपाथ खाली रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
