बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मानपुर में 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। मृतक की पहचान सुमित वर्मा पुत्र सुधामा वर्मा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक सुमित वर्मा रोज की तरह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो अगले दिन गांव से कुछ दूरी पर उसका शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतक के पिता ने थाना में तहरीर देकर गांव के पांच लोगों पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते उनके बेटे की निर्मम हत्या की गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस जघन्य घटना का जल्द खुलासा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।
