बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के महसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत करेहना में रहने वाले समाजसेवी ब्राह्मण सेवा संस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी ने अपने परिवार के साथ गाय की बछिया का पहला जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। आपने अपने आसपास बच्चों और बड़ों को जन्म दिवस मनाते हुए जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपने सोचा होगा कि पशुओं का भी जन्मदिन मनाया जाता है आज कुछ ऐसा ही देखने को मिला है ग्राम पंचायत करेहना में जो गाय की बछिया का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बछिया को कुमकुम, पुष्प, चंदन, धूप, दीप आदि से पूजा करके माला पहना कर अंग वस्त्र डालकर जन्मदिन मनाया इन्होंने बताया कि गाय हम सभी की माता है और गाय की हम सभी को पूजा करनी चाहिए और कहा कि जो गाय आवारा घूम रही हैं उनको एक एक करके सभी किसानों को बांध लेना चाहिए क्योंकि अगर गौ माता को कोई कष्ट होगा तो हम लोग सुखी नहीं रह पाएंगे।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार