महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोठीभार बुधवार की देर शाम सबया हाला के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। ग्राम बुढ़ाडोह निवासी बीरबल (46) अपनी पत्नी शीला (42) के साथ असमती छपरा स्थित ससुराल से बाइक से घर लौट रहे थे।
बताया जाता है कि जैसे ही दंपती सबया ढाला के पास पहुंचे, सड़क किनारे बिना किसी संकेत के खड़े ट्रक को वे देख नहीं सके और उनकी बाइक सीधे उसी में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बीरबल की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल शीला को राहगीरों ने तुरंत सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। मृतक दंपती के पुत्र विशाल ने बताया कि उनके माता-पिता बुधवार सुबह ससुराल से निकल गए थे और देर शाम तक घर पहुंचने वाले थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम का माहौल छा गया।
घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा एक बार फिर सड़क के किनारे लापरवाही से खड़े भारी वाहनों की खतरे भरी हकीकत को उजागर करता है।
सबया ढाला में खड़े ट्रक से भीषण टक्कर: ससुराल से लौट रहे दंपती की मौत, गांव में मातम
RELATED ARTICLES
