Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedदशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु संशोधित समय-सारणी जारी

दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु संशोधित समय-सारणी जारी

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर) छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं की संशोधित समय-सारणी जारी कर दी गई है। इसकी जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अविनाश मणि त्रिपाठी ने दी। सभी प्रक्रियाएँ शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार संपादित की जाएँगी।

जारी कार्यक्रम के अनुसार शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर निर्धारित है। विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा फीस का सत्यापन 1 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस सत्यापन 4 दिसंबर तक पूर्ण किया जाएगा।

छात्र-छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन सत्यापन 20 से 26 नवंबर तक किया जाएगा। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी व आवश्यक दस्तावेज 29 नवंबर तक अपने शिक्षण संस्थान में जमा करने होंगे। शिक्षण संस्थानों द्वारा ऑनलाइन अग्रसारण एवं सत्यापन 3 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाना है।

जिन छात्र-छात्राओं को गत वर्ष किसी कारणवश छात्रवृत्ति या शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ नहीं मिल सका था, वे भी निर्धारित तिथियों के अनुसार पुनः ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद के सभी शासकीय, अर्ध-शासकीय एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों और नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे छात्रों के ऑनलाइन आवेदनों का नियमानुसार मिलान कर समय पर अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी लाभ से वंचित न रह जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments