आगरा (राष्ट्र की परम्परा)
कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसान ड्रोन एवं कस्टम हायरिंग सेंटर की लक्ष्य से अधिक हुई बुकिंग को देखते हुए कृषकों के टोकन की पुष्टि ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि ई-लॉटरी 21 नवंबर 2025 को अपराह्न 1:00 बजे, विकास भवन सभागार, संजय पैलेस, आगरा में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अनेक कृषकों ने विभागीय पोर्टल पर कृषि यंत्रों की बुकिंग की है। किसान ड्रोन और कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण कई कृषकों के टोकन कन्फर्म नहीं हो पाए हैं। ऐसे सभी कृषकों के टोकन को कन्फर्म करने के उद्देश्य से शासन ने ई-लॉटरी का प्रावधान किया है।
यह प्रक्रिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय समिति की उपस्थिति में सम्पन्न होगी। उप कृषि निदेशक ने कृषक बंधुओं से अपील की है कि जिन किसानों ने कृषि यंत्रों की बुकिंग की है, वे निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर ई-लॉटरी प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
