Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशट्रेनों के ठहराव न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी

ट्रेनों के ठहराव न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व नेता सुधाकर गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को, सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के सम्बंध मे एक पत्रक स्टेशन मास्टर सलेमपुर को देकर, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक गोरखपुर से आग्रह किया गया कि रेल गाड़ी संख्या 11055/11056,11059/11060 गोदान एक्सप्रेस,12537/38बापूधाम एक्सप्रेस,11038/37पुणे एक्सप्रेस18201/02 नवतनवा =दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव सलेमपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किया जाय तथा भटनी=वाराणसी रूट की ट्रेन संख्या 15129/30 गोरखपुर=वाराणसी तथा एक मात्र सलेमपुर से दिल्ली के लिए जाने वाली ट्रेन 14005/06 सीतामढ़ी= आनन्द विहार लिच्छवी एक्सप्रेस कोहरे के चलते 3 दिसम्बर से बंद हो रही है। जिसके चलते इस मार्ग के लोगों को दिल्ली आने जाने के लिए काफी परेशानी होगी। इस लिए इन ट्रेनों का ठहराव सलेमपुर में जरूरी है। सुधाकर गुप्त ने कहा कि ट्रेनों का ठहराव न होने की दशा में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल, सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। इस दौरान रमाशंकर यादव, गिरिजा शंकर पटेल पूर्व प्रमुख, शिव सागर जायसवाल, भोला मद्धेशिया, प्रेमचन्द वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments