शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर क्षेत्र के खेड़ा बझेड़ा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष रिंकी सिंह,मुख्यातिथि अंजली सक्सेना, वक्ता मीना मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। रानी लक्ष्मी बाई किशोर गाथा का गुणगान किया गया और उनकी तरह जीवन शैली को आत्मसात करने की सलाह दी गई। वच्चो को प्रणाम करने की आदत , बड़ो का सम्मान करना , समय से बच्चो को सुलाना जगाना समय से विद्यालय भेजने सहित बाहरी खान पान से वचाव के विषय मे वक्ताओं ने बात रखी। इस दौरान ममता मौर्य, रिंकी, रानी गुप्ता , भावना, सविता, पारुल मिश्रा, रवीना,किरन मिश्रा, शिखा देवी, चन्द्रवती, सहित शैलेन्द्र सिंह, कमलेश कुमार, कमल प्रकाश द्विवेदी, रामौतार,हर्ष आदि मौजूद रहे।
महिलाओं ने धूमधाम से मनाया रानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिन
RELATED ARTICLES
