Thursday, November 20, 2025
HomeNewsbeatरामगंगा पुल पर गड्ढों ने बढ़ाया खतरा

रामगंगा पुल पर गड्ढों ने बढ़ाया खतरा

गन्ना लदा ट्रक नदी में गिरा चालक ने मौत को दी मात

अल्हागंज/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा )
राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-730C पर स्थित रामगंगा पुल पर बने खतरनाक गड्ढों के बीच मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा होने से बचा । बदायूं से गन्ना लेकर रूपापुर चीनी मिल जा रहा ट्रक अचानक स्टेरिंग फेल होने के बाद अनियंत्रित हो कर पुल की कमजोर रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे करीब 25 फीट गहरी नदी में जा गिरा।

ट्रक चालक राजपाल (निवासी मुरादाबाद) ने बताया कि जैसे ही वह हुल्लापुर चौराहे के पास रामगंगा पुल पर पहुंचा, पुल के गड्ढों में ट्रक उछला, तभी अचानक स्टेरिंग ने काम करना बंद कर दिया। उसने वाहन को संभालने की कोशिश की, लेकिन ट्रक गड्ढे से टकराकर अनियंत्रित हो गया और कुछ ही क्षणों में पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे नदी में जा गिरा। चालक राजपाल ने बताया कि उसे तैरना भी नहीं आता, लेकिन हादसे के बाद उसने हिम्मत नहीं हारी। पानी में कई बार डूबने-उतराने और तेज बहाव में संघर्ष करने के बाद वह करीब एक किलोमीटर दूर नदी किनारे पहुंच गया। रात का अंधेरा होने के कारण उसने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई और पास ही स्थित एक मंदिर में जाकर शरण ली।

गोता खोरों की टीम पहुंची, क्रेन मंगाई गई,रात में नहीं निकाला जा सका ट्रक

सूचना मिलते ही अल्हागंज पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी व राहत कर्मी मौके पर पहुंचे। रात में अंधेरा और पर्याप्त संसाधनों के अभाव में ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास नहीं किया जा सका। पुलिस के अनुसार सुबह होते ही बड़ी क्रेन और गोताखोरों की टीम को लगाया गया, ताकि ट्रक को हुक के सहारे बाहर खींचा जा सके। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रामगंगा पुल पर लंबे समय से गड्ढे बने हुए हैं, जिन पर कई वाहन फिसलकर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। स्थानीय जनता द्वारा विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई मरम्मत नहीं की गई है। उनका कहना है कि यदि पुल की स्थिति सुधारी होती तो यह बड़ा हादसा टल सकता था। पुलिस ने पुष्टि की कि दुर्घटना में किसी की मौत या गंभीर चोट नहीं हुई, जो सबसे बड़ी राहत है। चालक की सूझबूझ और ईश्वर की कृपा से वह इस भीषण हादसे में भी सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments