Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदहेज के लिए पति ने पत्नी को जमकर पीटा

दहेज के लिए पति ने पत्नी को जमकर पीटा

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव खुड़रा में दहेज की खातिर विवाहिता को उसके पति ने जमकर डंडे से पीटा,आरोप है कि पेट्रोल डालकर जान लेने की कोशिश की। विवाहिता ने घर से निकल कर किसी तरह अपने आपको बचाया। थाना तिलहर के गांव नौगाई निवासी ब्रजपाल नें पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। बताया 3 वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी नेहा की शादी गांव खुड़रा के धर्मपाल के बेटे अरुन के साथ की। सामर्थ्य के अनुसार धन दहेज़ मे दिया, बेटी के दो छोटे बच्चे हैं। शादी के कुछ माह बाद ही उसका पति अरुण, ससुर धर्मपाल, सास जसोदा दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मायके से सोने की चेन व बाइक लाने का दबाव बनाते रहे। दो माह पूर्व भी बेटी के साथ मारपीट की गई तो पंचायत में फैसला हुआ। सोमवार शाम 6 बजे बेटी घर पर थी तो उसको पति अरुण ने डंडे से बेरहमी से मारा पीटा, गर्दन पकड़ कर जान से मारने की कोशिश की।आरोप लगाया कि सास ने फोन पर जान से मारने को कहा तो अरुन पेट्रोल निकाल लाया।बताया बेटी किसी तरह घर से निकल कर गांव में रह रही बहन के यहां पहुंची और फोन कर जानकारी दी।उसके पूरे शरीर में चोट के निशान हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments