बलिया(राष्ट्र की परम्परा)पकड़ी थाना क्षेत्र के अहिरोली गांव निवासी 52 वर्षीय छेदीलाल मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। वे अपनी बाइक से नगरा थाना क्षेत्र के इनरौली गांव गए थे। वापस लौटते समय इनरौली मोड़ के पास स्थित चौराहे पर अचानक एक जेसीबी मशीन सड़क पर आ गई। अचानक हुई इस स्थिति में बाइक और जेसीबी की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे छेदीलाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल छेदीलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुँचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में उनके बायें पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनरौली मोड़ पर जेसीबी और बड़े वाहनों की अचानक आवाजाही के कारण अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। दुर्घटना की सूचना संबंधित थाने को दे दी गई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना में 52 वर्षीय छेदीलाल गंभीर रूप से घायल
RELATED ARTICLES
