November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत छात्रों को वितरित किया गया निःशुल्क टेबलेट

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत रविवार को गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में योजनांतर्गत मंडल स्तर पर संचालित विभिन्न कक्षाओं के 26 छात्रों को निशुल्क टेबलेट राज्यमंत्री ग्राम विकास विजयलक्ष्मी गौतम, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की उपस्थिति में वितरित किया गया।
टेबलेट वितरण कार्यक्रम में छात्रों को टेबलेट वितरित करने के उपरांत माननीय राज्य मंत्री द्वारा छात्रों से वार्ता की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के गरीबों शोषित और वंचितों के लिए कार्य कर रही है। उसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मंडल स्तर पर संचालन के बाद अब प्रत्येक जनपद पर मेधावी एवं उत्साहित छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने छात्रों से कहा की प्रदेश सरकार द्वारा आपको उपलब्ध कराए जा रहे उपकरण का उचित प्रयोग करते हुए भविष्य में जल्द ही अधिकारी रूप में में आपसे मुलाकात हो, इसकी आकांक्षा की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा छात्रों को संयम रखते हुए परीक्षा की तैयारी करने हेतु मार्गदर्शन किया गया। उनके द्वारा छात्रों से वार्ता के क्रम में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आपको दी जा रही टेबलेट का उचित इस्तेमाल करें, ऑनलाइन जगत में सब कुछ उपलब्ध है लेकिन आप किस चीज का प्रयोग करते हैं, यह आप पर निर्भर है।
लाभान्वित छात्रों में कृष्ण मुरारी चौरसिया, अंकित कुमार कुशवाहा, अभिमन्यु विश्वकर्मा, सिद्धांत प्रजापति, किशन वर्मा, कुमारी प्रभा सिंह, साहिल सिंह, यश कुमार, शशांक पाठक, आदर्श कुमार शर्मा, हिमांशु सिंह, रितेश सिंह, आयुष दुबे प्रांजली मिश्रा, श्रद्धा श्रीवास्तव, रागिनी कुमारी, सीमा कुशवाहा, विनीता तिवारी, अभिषेक दिक्षित, निधि मिश्रा, शिखा गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता, देवानंद राय, सौरभ राय, विशाल द्विवेदी, अवनीश कुमार तिवारी सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, जिला सूचना अधिकारी एवं संजय मिश्र आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।