Thursday, November 20, 2025
Homeनई दिल्लीलाल किला ब्लास्ट जांच में बड़ा खुलासा: 68 संदिग्ध मोबाइल नंबर पर...

लाल किला ब्लास्ट जांच में बड़ा खुलासा: 68 संदिग्ध मोबाइल नंबर पर पाकिस्तान और तुर्किये से आए कॉल

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। लाल किला के पास हुए बम धमाके की जांच में पुलिस को कई चौंकाने वाले तकनीकी सुराग मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, जांच में यह सामने आया है कि सुनहरी बाग पार्किंग और ब्लास्ट साइट पर कुल 68 संदिग्ध मोबाइल नंबर एक ही समय पर सक्रिय थे। इन सभी नंबरों पर पाकिस्तान और तुर्किये से कॉल आने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जांच और तेज कर दी गई है।

विदेशी कॉल और सर्वर से जुड़ी गतिविधियों पर बढ़ी निगरानी

सूत्र बताते हैं कि इन संदिग्ध मोबाइल नंबरों के माध्यम से पाकिस्तान और तुर्किये से कॉल, इंटरनेट रूटिंग और विदेशी सर्वर कनेक्शन की गतिविधियां दर्ज हुई हैं।
धमाके के बाद पुलिस ने लाल किला और सुनहरी बाग इलाके के मोबाइल टावरों से डंप डेटा इकट्ठा किया, जिससे डिजिटल मूवमेंट और कॉल पैटर्न से जुड़े कई तकनीकी तथ्य सामने आए हैं।

डॉ. उमर की कार के पास 187 फोन मिले सक्रिय

जांच में सबसे महत्वपूर्ण जानकारी मोबाइल फोन-मैपिंग से मिली।

डॉ. उमर की कार सुनहरी बाग पार्किंग में 3 घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही

इस दौरान 30 मीटर के दायरे में 187 मोबाइल नंबर सक्रिय पाए गए

ब्लास्ट टाइम पर 912 फोन मिले सक्रिय

धमाके वाली जगह पर घटनास्थल से:

5 मिनट पहले और

5 मिनट बाद

कुल 912 फोन सक्रिय मिले। दोनों स्थानों के डिजिटल लोकेशन डेटा को मिलाने पर 68 मोबाइल नंबर ऐसे पाए गए जो दोनों लोकेशन पर एक ही समय सक्रिय थे। यही नंबर अब जांच का मुख्य केंद्र बने हुए हैं।

एक ही विदेशी सर्वर और IP-स्विचिंग बढ़ा रही शंका

सूत्रों के अनुसार, कई संदिग्ध नंबर एक ही विदेशी सर्वर से जुड़े पाए गए हैं। यह सर्वर पाकिस्तान और तुर्किये के IP-क्लस्टर के बीच लगातार स्विच ओवर कर रहा था।
एजेंसियों को आशंका है कि गतिविधियों को छुपाने के लिए प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल किया गया।

दो फोन में मिली ‘स्पूफिंग’ की निशानियां

शुरुआती जांच में घटनास्थल पर दो ऐसे फोन मिले हैं जिनमें:

लोकेशन हर मिनट बदल रही थी

यह संकेत करता है कि फोन को स्पूफ किया गया था (यानी कृत्रिम रूप से नेटवर्क लोकेशन बदलकर दिखाया गया)

जांच एजेंसियां अब यह पता लगा रही हैं कि विस्फोट से कुछ मिनट पहले ये फोन किस विदेशी IP से जुड़े थे और इनके पीछे कौन लोग सक्रिय थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments