Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व विधायक के बेटे और भाई पर हमला: दो गंभीर रूप से...

पूर्व विधायक के बेटे और भाई पर हमला: दो गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली क्षेत्र के मझौली चौकी अंतर्गत रौनी गंगा चक गांव में शनिवार देर रात वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। इस घटनाक्रम में पूर्व सपा विधायक मानवेन्द्र प्रसाद के बेटे मुकुट मणि प्रसाद और भाई अमीन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद देर रात ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों घायलों का सोमवार दोपहर जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल परीक्षण कराया गया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनी गंगा चक गांव में एक परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय लोग आमंत्रित थे, जिनमें पूर्व विधायक मानवेन्द्र प्रसाद का परिवार भी शामिल था। भोजन के बाद किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ा और कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान पूर्व विधायक के बेटे मुकुट मणि एवं भाई अमीन प्रसाद पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मझौली पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल भेजवाया।
पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद तीन संदिग्ध व्यक्तियों को मौके से ही हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि मारपीट के कारणों और आरोपियों की सटीक भूमिका का पता लगाया जा सके। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments