खेल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। रविवार को सीएबी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वुडलैंड्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पहुंचकर गिल का हालचाल जाना। हालांकि टीम को 30 रन की हार झेलनी पड़ी और दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
गुवाहाटी टेस्ट में गिल की उपलब्धता पर संशय जारी
गिल को मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय गर्दन में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें तीसरे दिन ही पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे, जब भारत 93 रन पर ढेर हो गया। टीम मैनेजमेंट उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए है। गुवाहाटी में 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर अभी भी अनिश्चितता है। भारतीय टीम मंगलवार को गुवाहाटी रवाना होगी।
दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी तीसरे दिन 153 रन पर सिमटी, जिससे भारत के सामने जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य था।
लेकिन भारतीय बल्लेबाज चुनौतीपूर्ण पिच पर टिक नहीं सके और टीम सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट हो गई।
छह बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचे। भारतीय टीम पूरे दो सत्र भी नहीं झेल सकी। टीम का संघर्ष पूरे मैच में जारी रहा और बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया।
15 साल बाद भारत में दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट जीत
यह जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐतिहासिक है। आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने भारत की सरजमीं पर फरवरी 2010 में टेस्ट जीता था, जब उसने पारी और 6 रन से जीत दर्ज की थी।
उसके बाद से भारत में खेले 8 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका को एक भी जीत नहीं मिली थी (7 हार, 1 ड्रॉ)। तेंबा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 15 साल का सूखा खत्म करते हुए ईडन गार्डन्स में बड़ी उपलब्धि हासिल की।
