महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। अवैध कच्ची शराब निर्माण के खिलाफ महराजगंज पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इसी सिलसिले में फरेन्दा थाना पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित टीम ने ग्राम भारीवैसी और निरनाम पश्चिमी में एक साथ दबिश देकर भारी मात्रा में लहन बरामद किया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने करीब 11 कुंतल लहन पकड़ा, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह वही सामग्री है जिसका इस्तेमाल अवैध कच्ची शराब बनाने में किया जाता है। पुलिस को आशंका है कि यहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब की आपूर्ति की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए लगातार निगरानी बढ़ाई गई है। टीम ने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करते हुए स्पष्ट किया कि कच्ची शराब बनाने या बेचने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अभियान के बाद अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मची हुई है। स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई को सराह रहे हैं और इसे शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देख रहे हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब निर्माण या बिक्री की जानकारी मिले तो तत्काल स्थानीय थाने को सूचित करें।
फरेन्दा पुलिस का बड़ा अभियान: 11 कुंतल लहन बरामद, मौके पर नष्ट — अवैध कच्ची शराब निर्माण पर करारा प्रहार
RELATED ARTICLES
