Thursday, November 20, 2025
Homeअन्य प्रदेशमंदिर में दर्शन के पांच मिनट बाद चोरी हो गए 16,000 रुपये...

मंदिर में दर्शन के पांच मिनट बाद चोरी हो गए 16,000 रुपये के जूते, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दर्ज कराई FIR

बेंगलुरु (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बेंगलुरु के बनशंकरी स्टेज स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर से जूता चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां दर्शन करने पहुंचे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के ब्रांडेड जूते महज़ पांच मिनट में चोरी हो गए। जूतों की कीमत लगभग 16,000 रुपये बताई जा रही है। घटना के बाद पीड़ित इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।

कैसे हुई चोरी?

शिकायतकर्ता इंजीनियर के अनुसार, वह शाम करीब 7:20 बजे मंदिर पहुंचे और नियम के अनुसार जूते बाहर उतारकर पूजा करने गए। मात्र पांच मिनट में दर्शन पूरा कर जब वह बाहर निकले, तो उनके जूते गायब थे।

“मंदिर में जूते चोरी होना आम बात” — पुजारी

पीड़ित ने बताया कि मंदिर के पुजारी और कई भक्तों ने उन्हें जानकारी दी कि यहां जूते चोरी होना आम बात है। पुजारी के अपने भी जूते दो बार चोरी हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी।

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

इंजीनियर ने घटना को अनदेखा करने से इनकार करते हुए FIR दर्ज कराई।
सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति नंगे पांव भक्त बनकर आता और जूते उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया है।

ये भी पढ़ें – चारबाग के होटल पर ATS का छापा, डॉ. शाहीन के करीबी ठहरे थे; परवेज–मुजफ्फर कनेक्शन पर जांच तेज

पहले पकड़े गए चोरों का खुलासा

पुलिस के अनुसार, पहले पकड़े गए कुछ जूता चोरों ने बताया था कि वे चोरी किए हुए ब्रांडेड जूते 20–50 रुपये में बेचकर शराब खरीदते थे।

इंजीनियर ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा:

“अगर छोटी चोरी को नजरअंदाज किया जाएगा, तो वही लोग बड़ी चोरी भी करेंगे। इसलिए ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है।”

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। साथ ही आसपास के इलाकों में पूछताछ भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें – करियर, धन, शिक्षा और राजनीति पर ग्रहों का प्रभाव

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments