सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर में आए दिन लगने वाले जाम और यातायात अव्यवस्था को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को सोहनाग मोड़ से लेकर हरैया वार्ड नंबर पाँच कुम्हारटोली तक सड़क किनारे मनमाने तरीके से बसें खड़ी कर सवारी भरने वाले आधा दर्जन अनुबंधित बसों पर पुलिस ने चालान काटते हुए कड़ी कार्रवाई की।
कोतवाली पर तैनात एसएसआई धर्मेंद्र मिश्र को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ अनुबंधित बस चालक निर्धारित स्थान को छोड़कर मुख्य सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे न केवल वाहनों की आवाजाही बाधित होती है, बल्कि स्थानीय लोगों और राहगीरों को जाम की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है।सूचना मिलते ही एसएसआई मिश्र ने टीम संग मौके पर पहुंचकर अव्यवस्थित तरीके से खड़ी बसों की जांच की और नियमों का उल्लंघन कर रही चार बसों का तत्काल चालान कर दिया। उन्होंने बताया कि अन्य बसों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनके विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सड़क पर अनावश्यक जाम लगाकर जनसामान्य को परेशान करने वालों पर किसी भी कीमत पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से राहगीरों में राहत की उम्मीद जगी है और यातायात व्यवस्था में सुधार की संभावना बढ़ी है।
सड़क पर अव्यवस्था फैलाने वाली अनुबंधित बसों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई वाहन चालान
RELATED ARTICLES
