सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बापू महाविद्यालय इंटर कॉलेज सलेमपुर में स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। 13 से 15 नवम्बर 2025 तक आयोजित इस शिविर का संचालन स्काउट प्रशिक्षक नरसिंह कुमार सिंह के निर्देशन तथा पूरे विद्यालय परिवार के सहयोग से किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सह विद्यालय निरीक्षक श्री नीलेश पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि सहायक जिला आयुक्त स्काउट-गाइड श्री वी.के. शुक्ला शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री नागेंद्र द्विवेदी ने की।
शिविर के अंतिम दिवस में छात्र-छात्राओं द्वारा डेमो क्विज़ प्रतियोगिता, फूड प्लाज़ा, आपातकालीन स्थिति में टेंट एवं गैजेट निर्माण प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए, जिनकी सभी अतिथियों ने सराहना की।
मुख्य अतिथि श्री नीलेश पांडेय ने स्काउट-गाइड को एक स्वैच्छिक, गैर-राजनीतिक एवं शैक्षिक आंदोलन बताते हुए कहा कि यह युवाओं में चरित्र निर्माण, नेतृत्व कौशल, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है। उन्होंने कहा कि स्काउट प्रशिक्षण समाज में सेवाभाव और अनुशासन के बीज बोता है, जो छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाता है।
विशिष्ट अतिथि श्री वी.के. शुक्ला ने स्काउट-गाइड के तीन प्रमुख नियम—सीखने की आदत, चुनौतियों का सामना तथा आत्म-मूल्यांकन—को जीवन का मूल आधार बताते हुए कहा कि इन सिद्धांतों को अपनाकर युवा अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षक श्री नागेंद्र द्विवेदी ने स्काउट-गाइड के उद्देश्य, राष्ट्र सेवा एवं समाजिक जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया।
समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सहायक जिला आयुक्त (स्काउट-गाइड) कैप्टन संतोष चौरसिया ने स्काउट-गाइड के 9 नियमों की विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों को इन्हें जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण अवधि में स्काउट मास्टर दिग्विजय प्रजापति, गाइड कैप्टन शालिनी सिंह, साजिद अंसारी (बेसिक स्काउट मेंटर), अनिता पांडे (बेसिक गाइड कैप्टन) सहित अन्य प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन, अनुशासन, प्राथमिक चिकित्सा और टीम वर्क का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के अनेक शिक्षक—श्री वीरेंद्र कुमार, श्री हिमांशु सिन्हा, श्री रामध्यान प्रसाद, श्री संजय कुमार सिंह, श्री राकेश कुमार राय, श्री रवि प्रताप सिंह, श्री दिवाकर मिश्र, कु. नीलम चौधरी, ममता कुमारी, हिना कौसर, रोशन कुमार कुशवाहा, डॉ. विकास कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार सिंह, शैलेश कुमार, रीना जायसवाल, आफरीन, सोनम पांडेय, सुधीर कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुरारी चरण, प्रदीप कुमार सहित अन्य स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
