गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय ज्ञान सुधा प्रकाशन द्वारा दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज, सिविल लाइंस में शनिवार को “वन शॉट” पुस्तक श्रृंखला का भव्य लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षाविदों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में गरिमापूर्ण माहौल में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. श्रीप्रकाश त्रिपाठी, पूर्व कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक रहे, जबकि अध्यक्षता डॉ. सूर्यपाल सिंह, पूर्व प्राचार्य, महाविद्यालय भटवली बाजार ने की। इस अवसर पर प्रो. दिव्या रानी सिंह, अध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग, डी.डी.यू. विश्वविद्यालय, डॉ. उग्रसेन प्रताप सिंह, डॉ. ओमप्रकाश सिंह (प्राचार्य, दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज) और डॉ. अविनाश प्रताप सिंह (अध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान राजनीति विज्ञान के लेखक डॉ. दीपक प्रताप सिंह की “वन शॉट” पुस्तक के साथ गृह विज्ञान, प्राचीन इतिहास और जूलॉजी विषयों की पुस्तकों का भी संयुक्त विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि ‘वन शॉट’ श्रृंखला विद्यार्थियों के हित में किया गया एक सार्थक और उपयोगी प्रयास है, जो आगामी परीक्षाओं की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अध्यक्ष डॉ. सूर्यपाल सिंह ने बताया कि ‘वन शॉट’ का मूल उद्देश्य है—एक ही प्रयास में पूरी तैयारी। विस्तृत पाठ्यक्रम और सीमित समय को ध्यान में रखते हुए पुस्तकों में यूनिटवार संक्षिप्त सारांश, बहुविकल्पीय प्रश्न और 200 अभ्यास प्रश्नपत्र शामिल किए गए हैं, जो विद्यार्थियों के लिए अत्यंत सहायक होंगे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश पाठक ने किया। इस अवसर पर प्रकाशक भूपेन्द्र सिंह, लेखकगण डॉ. दीपशिखा नागवंशी, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. सुधा शुक्ल, डॉ. अनीता, डॉ. कमलेश, डॉ. वीर सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविद, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
वन शॉट पुस्तक श्रृंखला का भव्य लोकार्पण
RELATED ARTICLES
