Thursday, November 20, 2025
Homeपंजाबकारोबारी को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिलाएं व कांग्रेस...

कारोबारी को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिलाएं व कांग्रेस के दो पूर्व सरपंच गिरफ्तार

फरीदकोट (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। फरीदकोट थाना सदर पुलिस ने एक कारोबारी को फर्जी अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं और कांग्रेस से जुड़े दो पूर्व सरपंच भी शामिल हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेलिंग के जरिए वसूले गए 8 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्व सरपंच हरनीत सिंह घुदुवाला, राजविंदर सिंह पप्पू सिमरेवाला, वरिंदर सिंह (संगतपूरा), परमजीत कौर (पहलुवाला), लवप्रीत कौर (फरीदकोट) और नवदीप कौर (कोटकपूरा) के रूप में हुई है।

कैसे चला ब्लैकमेलिंग का खेल

शिकायतकर्ता कारोबारी के अनुसार, वह एक सामाजिक व धार्मिक संस्था से जुड़ा है। नवदीप कौर ने उसे फोन कर एक “गलत वीडियो” होने का दावा किया और डेंटल कॉलेज के पास मिलने के लिए बुलाया। मुलाकात के दौरान वह कोई वीडियो नहीं दिखा सकी और 2–3 लाख रुपये की मदद मांगने लगी, जिस पर कारोबारी को शक हुआ।

ये भी पढ़ें – 300 फीट दूर तक शवों के अंग बिखरे मिले आतंकियों द्वारा सुनियोजित आतंकी हमला

इसके बाद पूरा गिरोह सक्रिय हो गया और उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग की। बाद में सौदा 8 लाख रुपये पर तय हुआ, जिसे आरोपियों ने वसूल भी लिया। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को काबू कर लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और गिरोह के काम करने के तरीके तथा संभावित अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें – पीएम मोदी आज गुजरात को देंगे 9,700 करोड़ की सौगात, विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments