Russia-Ukraine War: रूस ने शुक्रवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई क्षेत्रों पर व्यापक पैमाने पर हवाई हमला किया। हमले में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक घायल हुए हैं। राजधानी के कई जिलों में इमारतें जल उठीं और जगह-जगह मलबा बिखर गया।
कीव सैन्य प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको के अनुसार, आपात बचाव दल तुरंत सक्रिय हुए, लेकिन हमलों की तीव्रता के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान से बचा नहीं जा सका।
रूस ने छोड़े 430 ड्रोन और 18 मिसाइलें
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जानकारी दी कि रूस ने एक ही रात में 430 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं। इन हमलों का मुख्य निशाना कीव था, जहां दर्जनों अपार्टमेंट इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं।
जेलेंस्की ने टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि यह हमला “नागरिकों को अधिकतम नुकसान पहुंचाने की सुनियोजित कोशिश” था।
कीव में बिजली-पानी ठप, अजरबैजान दूतावास को भी नुकसान
हमलों के दौरान इस्कंदर मिसाइल के टुकड़ों ने अजरबैजान के दूतावास को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। राजधानी के कई हिस्सों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई।
हवाई सुरक्षा सक्रिय होने के बाद 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, रूस ने सूमी क्षेत्र में जिरकोन मिसाइल का भी इस्तेमाल किया।
जेलेंस्की ने मांगा कड़ा प्रतिबंध और अतिरिक्त सैन्य समर्थन
जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से अतिरिक्त सैन्य सहायता और रूसी तेल पर कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील दोहराई। उन्होंने कहा कि यूक्रेन जवाबी कार्रवाई कर रहा है, लेकिन उसकी वायु रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें – ‘नमस्ते’ लिखते ही मिलेंगी सभी परिवहन सेवाएँ, विभाग ने शुरू की नई चैटबॉट सुविधा
रूस का दावा: यूक्रेन के 216 ड्रोन मार गिराए
रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी वायु रक्षा ने रातभर में यूक्रेन के 216 ड्रोन मार गिराए।
क्रास्नोडार क्षेत्र में 66 ड्रोन नष्ट किए गए, जहां पहले एक तेल डिपो और बंदरगाह को निशाना बनाया गया था।
सारातोव क्षेत्र में भी ड्रोन हमलों से नागरिक ढांचे को नुकसान पहुंचा है।
रूस-यूक्रेन युद्ध में यह हमला हाल के महीनों में सबसे बड़े हवाई आक्रमणों में से एक माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें – ट्रंप का बड़ा आर्थिक फैसला: बीफ, कॉफी व ट्रॉपिकल फलों पर से टैक्स हटाया, महंगाई से राहत की उम्मीद
