बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन के निर्देश के क्रम में रासायनिक आपात, स्थिति से बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बस्ती द्वारा बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड, रुधौली (डिस्टिलरी इकाई), बस्ती में जिले के विभिन्न टीमों एवं स्टेक होल्डर द्वारा केमिकल्स, बॉयोलीजिकल, रेडियालॉजिकल और न्यूक्लियर इमर्जेंसी पर संयुक्त रुप से मॉकड्रिल किया गया।
इस मेगा मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी केमिकल्स, बॉयोलीजिकल, रेडियालॉजिकल और न्यूक्लियर आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना है, सभी रेस्पांस्ड एजेंसियों का रेस्पांस्ड चेक करना व सभी स्टेक होल्डर के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा मॉकड्रिल द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना है।
अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने मॉकड्रिल को अनिवार्य रुप से अन्य छोटी, बड़ी इकाईयों में कराये जाने का आह्वान किया, जिसके द्वारा जानमाल की रक्षा की जा सके।
मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट 11वीं वाहिनी वाराणसी के मार्गदर्शन में किया गया, मॉक अभ्यास का नेतृत्व एन.डी.आर.एफ के उप कमान्डेंट प्रेम कुमार पासवान, जिला आपदा विशेषज्ञ, रंजीत रंजन एवं 35 सदस्यीय पूर्ण प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया। डिप्टी कमांडेंट पासवान ने अवगत कराया कि रसायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी जैसी आपदायें औद्योगिक इकाईयों में घटित होती है, जिसके विषय में जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र होता है।
उक्त मेगा मॉकड्रिल के दौरान उपजिलाधिकारी रुधौली आनन्द श्रीनेत, तहसीलदार केशरी नन्दन, ओमपॉल सिह इकाई प्रमुख शुगर, दिनेश पुण्डीर इंजीनियरिंग हेड, श्रवण कुमार चौहान, डीपीएम त्रिपाठी, सरविंदर सिंह, दिनेश चौधरी, संजय कुमार, आशुतोष तिवारी, बृजेश मिश्रा, मानस मिश्रा, वाई0पी0सिंह, डा0 एन0के0सिंह, राजकपूर केवट, मनोज सिंह, एस0पी0सिंह सहित बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, रुधौली के स्टॉफ, रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन