पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर जिलाधिकारी श्री जयप्रकाश जी ने किया के भव्य बाल मेले का उद्घाटन
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल, खलीलाबाद के विशाल प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बाल मेला-2025 का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी और चेयरमैन विनय कुमार चतुर्वेदी ने मां सरस्वती और पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए फीता काटकर किया।
मेले में बच्चों ने अपने हुनर, रचनात्मकता और सीख को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और विधिक साक्षरता जैसे विषयों पर बच्चों ने जागरूकता फैलाने वाले स्टॉल लगाए।
इंडियन और साउथ इंडियन फूड स्टॉल, बच्चों की आर्ट गैलरी, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी कार्यक्रम सहित कई गतिविधियाँ मेले के आकर्षण का केंद्र बनीं।
कटघोड़वा नृत्य, फरवाही नाच, सपेरा-बंदर नाच, भांगड़ा, जादूगरी और कुम्हार कला ने भी बच्चों और अभिभावकों को खूब लुभाया।
विद्यालय परिसर पूरी तरह उत्साह से भरा रहा। बच्चों द्वारा स्वयं बनाए गए खाद्य पदार्थों के स्टॉलों पर आगंतुकों ने खरीदारी की। महिलाओं के लिए मेहंदी स्टॉल लगातार व्यस्त रहे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने जगह-जगह सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कराई और फायर ब्रिगेड टीम भी मुस्तैद रही।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे इस देश का भविष्य हैं और उनके अधिकारों की रक्षा व उनका विकास हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज भी देश में कई बच्चे मजदूरी, शोषण, कुपोषण और शिक्षा से वंचित होने जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिन्हें खत्म करने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने मिशन शक्ति, साइबर क्राइम जागरूकता, यातायात नियमों और डायल-112 की उपयोगिता पर भी विस्तार से जानकारी दी।
अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने पंडित नेहरू के योगदान को याद करते हुए कहा कि बाल दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि बच्चों के अधिकारों और विकास से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का दिन भी है। उन्होंने बताया कि सरकार और विभिन्न संस्थाओं द्वारा बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के प्रयास जारी हैं।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि इतने बड़े मेले का सफल आयोजन विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा, उनकी रचनात्मकता और अभिभावकों का उत्साह इस मेले को ऐतिहासिक बनाता है। उन्होंने सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और बच्चों को हमेशा आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ईडी
दिनेश चंद्र पांडेय, उप प्रधानाचार्य अनूप विश्वकर्मा, मुख्य समन्वयक विजय कुमार राय, रवि प्रताप सिंह, राजेश कुमार पांडेय, नागेंद्र सिंह, विनोद मिश्रा, रितेश त्रिपाठी, दुर्गेश पांडेय, परमहंस यादव, जय प्रकाश दुबे, पूनम मौर्य, सरोज शर्मा, विनोद कुमार राय, धर्मनाथ यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
