सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
घूरी बाबा के टोला स्थित न्यू दीपलोक हॉस्पिटल के तत्वाधान में शुक्रवार को आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। शिविर में कुल 227 मरीजों की निशुल्क जांच, परामर्श तथा दवा वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। सुबह से ही डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की टीम सक्रिय रही और मरीजों की समस्याओं का विस्तारपूर्वक परीक्षण किया। शिविर में पहुंचे लोगों को जांच के बाद निःशुल्क दवाएं और आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम की निगरानी मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पी.सी. राय (MBBS, MD) तथा संस्थापक डॉ. रश्मि राय ने स्वयं की। दोनों डॉक्टर पूरे समय शिविर में उपस्थित रहकर मरीजों की जांच और सुविधा सुनिश्चित करते रहे।
डॉ. पी.सी. राय ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। मरीजों की बड़ी संख्या यह दर्शाती है कि ऐसे शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। न्यू दीप्लोक हॉस्पिटल आगे भी जनहित में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। वहीं, संस्थापक डॉ. रश्मि राय ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की स्वास्थ्य समस्याओं को अक्सर नजरअंदाज करना पड़ता है। ऐसे स्वास्थ्य शिविर उनके लिए वरदान साबित होते हैं। हमारी कोशिश है कि नियमित रूप से इस तरह के शिविर आयोजित कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। शिविर में जांच कराने आए लोगों ने एक ही स्थान पर जांच, परामर्श और दवा मिलने पर संतोष व्यक्त किया और हॉस्पिटल प्रबंधन की इस पहल की सराहना की। शिविर को सफल बनाने में शिब्बू राय, सुधीर यादव, गुड्डू जी, सुनील ठाकुर, जगनारायण वर्मा सहित महिला कर्मियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। न्यू दीप्लोक हॉस्पिटल द्वारा आयोजित यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर न सिर्फ ग्रामीणों के लिए उपयोगी रहा, बल्कि सामाजिक सरोकार की दिशा में एक सराहनीय कदम भी साबित हुआ।
